समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्लू के तहत पुलिस ने रविवार को कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। जबकि चालक फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।


चोरगलिया थाना पुलिस द्वारा जोगानाली चौराहे पर वाहन चैकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस ने कार संख्या यूके 14ए-2777 को रूकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन को विपरित दिशा में मोड़ कार को भाग निकला जिस पर पुलिस ने तुरन्त वायरलैस के माध्यम से पुलिस कर्मियों को अलर्ट कर बताया जिसके चलते पुलिस कर्मियों ने कार रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगा दी। लेकिन कार चालक बैरिकेटिंग से पहले ही कार को रोक जंगल की तरफ भाग निकला। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (हरियाणा ब्रांड) बरामद हुई। वाहन से मिले कागजातों के अनुसार पुलिस ने वाहन स्वामी का पता लगा लिया है। पुलिस के अनुसार कार सिमरजीत कौर पत्नी जगजीत सिंह निवासी 226 आदर्श ज्ञान मंदिर गली नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर के नाम पंजीकृत होना पाया गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तगत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसओ चोरगलिया हरेन्द्र सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल भगवान सिंह, कांस्टेबल बसन्त भट्ट, हीरा सिंह, भारत भूषण, रुपबंसत राणा, रोहित कुमार शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440