समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड फुल कॉन्टैक्ट कराटे एसोसिएशन द्वारा स्पेशल बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के लगभग 21 प्रतिभाागियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कराटे प्रशिक्षितों के समक्ष प्रतिभागियों ने पूरे दमखम के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया।



यहां बरेली रोड स्थित राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी उन्नति गार्डन में एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पेशल बेल्ट टेस्ट कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कराटे ऑर्गनाइजेशन-क्योकुशीनकाईकान (जापान) के राष्ट्रीय प्रतिनिधि एवं एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने किया। इस दौरान श्री भाकुनी ने खिलाड़ियों को कराटे की विशेषताओं के बारे में समझाया।

बेल्ट टेस्ट के दौरान प्रतिभागियों ने अपने पूरे दमखम के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। साथ ही कराटे प्रशिक्षितों के समक्ष कराटे बेसिक, काता, फिजिकल फिटनेस व फाइट का श्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। इस दौरान विशेष रूप से छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन को देख कर उपस्थित सभी अभिवावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
कराटे बैल्ट प्रमोशन टेस्ट के सफल कार्यक्रम में कराटे प्रशिक्षक लक्ष्मण दत्त भट्ट, विक्रम भाकुनी, राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी के रोहित कुमार यादव, खिलाड़ी सपना भाकुनी, रश्मि मेर, अंजली रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440