उत्तराखण्ड में रविवार को मिले कोरोना के 235 नए केस, संक्रमितों आंकड़ा पहुंचा 12 हजार से अधिक

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में रविवार को कोरोना के 235 नए केस मिले है। अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 12175 हो गया है, जिसमें 8100 मरीज स्वास्थ्य होकर घर चले गये हैं। जबकि 3879 केस एक्टिव हैं। रविवार को 352 मरीज इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गये। जबकि 2 मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कुल 235 कोरोना के नए केसों में से सबसे ज्यादा ज्यादा हरिद्वार से 55 केस, 49 देहरादून नये केस मिले है तथा नैनीताल में 21, टिहरी से 32, उधमसिंह नगर से 21, उत्तरकाशी से 23 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 152 पहुंच गया है। जिसमें में दून मेडिकल कालेज में मरीज की मौत हुई है। जबकि नैनीताल जिले के लालकुआं के 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी है। एसटीएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अरूण जोशी ने बताया कि उक्त बुजुर्ग को 12 अगस्त को भर्ती कराया गया था। वह निमोनिया, डायबिटीज सहित कई बीमारियों से ग्रस्त थे।
इधर हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को सबसे कम 40 सैंपल की जांच रिपोर्ट जारी हुई। रविवार को प्यूमिगेशन के चलते मेडिकल कॉलेज की लैब की रिपोर्ट जारी नहीं हो पाई। विभाग के अनुसार रविवार को नैनीताल जनपद में 21 पॉजिटिव केस निकले है। नैनीताल में एक गर्भवती भी कोरोना पॉजिटिव निकली है। साथ ही हल्द्वानी में नवाबी रोड स्थित एक क्लीनिक संचालित डॉक्टर का पूरा परिवार जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला है। इस डॉक्टर परिवार के दो चिकित्सक एसटीएच में कार्यरत हैं। जबकि नैनीताल रोड स्थित एक होटल कारोबारी भी संक्रमित निकला हैं।

यह भी पढ़ें -   पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा लगाने से मिलेंगे शुभ फल, बनेंगे बिगड़े हुए काम
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440