समाचार सच, हल्द्वानी। शहीद मेजर चन्द्रशेखर मिश्रा की शहादत की 23वीं वर्षगांठ पर देवभूमि व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की।
देवभूमि व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा के नेतृत्व में समस्त व्यापारीगण शुक्रवार को नैनीताल रोड जजी के समीप स्थित शहीद मेजर चन्द्रशेखर मिश्रा स्मारक स्थल पहुंचे और मेजर मिश्रा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर व्यापारियों ने मेजर मिश्रा अमर रहे, भारत माता की जय और जब सूरज चांद रहेगा मिश्रा तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगाए।
गौरतलब है कि काठगोदाम निवासी शहीद मेजर चन्दशेखर मिश्रा सन् 1996 में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। शहादत से पूर्व उन्होंने छः आतंकवादियों को मार गिराया था। मरणोपरान्त मेजर मिश्रा को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। अपने जीवन काल में उन्हें राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया गया था।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में देवभूमि व्यापार मण्डल के नगराध्यक्ष गोविन्द बगड्वाल, शहीद मेजर मिश्रा की भाभी ममता मिश्रा, युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश धींगड़ा, जगमीत मोती, प्रदेश प्रवक्ता जसविन्दर भसीन, मण्डल मीडिया प्रभारी मोहित अग्रवाल, राजेन्द्र बमेठा, प्रेम चौधरी, युवा व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष रविन्द्र बाली, युवा नगराध्यक्ष पवन बिष्अ, नगर महामंत्री विनोद काण्डपाल, मण्डल उपाध्यक्ष प्रमोद अग्निहोत्री, अनुज देवल हितेश शर्मा, रविन्द्र कुमार, संजय पाण्डे, गोपाल जोशी, अनवरूल्ला सिद्दीकी आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440