उत्तराखंड में मिले 264 नए मामले, एसटीएच में भर्ती कुमाऊं के चार संक्रमित मरीजों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को 264 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7447 हो गई है। जिसमें से 2996 वर्तमान में सक्रिय हैं। शनिवार को 162 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि शनिवार देर सायं को कुमाऊं के चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है।
शनिवार को नैनीताल में 95, पौड़ी, अल्मोड़ा व चंपावत में चार, बागेश्वर में 31, देहरादून में 27, हरिद्वार में 42, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में दो, ऊधमसिंह नगर में तीस और उत्तरकाशी में 17 नए मामले सामने आए हैं।
एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अरूण जोशी के अनुसार शनिवार को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में हल्द्वानी के ही कोरोना संक्रमित 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। उनकी किडनी फेल के साथ ही सेप्टीसीमिया भी था। जबकि काशीपुर की 70 वर्षीय महिला की मौत हुई है। उसको निमोनिया के साथ-साथ अन्य बीमारियां थी और कोरोना पॉजिटिव भी थी। इसके अलावा टनकपुर निवासी कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय बुजुर्ग ने भी एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। यह मरीज कई अन्य बीमारियों से ग्रस्त था।
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने से एक माह के भीतर रिकवरी दर में 23 प्रतिशत की कमी आई है। संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में बागेश्वर जिला सबसे आगे हैं। वहीं, हरिद्वार की रिकवरी दर सबसे कम है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार के पार हो गया है। वहीं, चार हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। जून के आखिर में संक्रमित मामलों में ठहराव की स्थिति आने से दो जुलाई को प्रदेश की रिकवरी दर 81 प्रतिशत थी। नौ जुलाई तक भी रिकवरी दर की यही स्थिति थी। इसके बाद संक्रमित मामले बढ़ने के कारण रिकवरी दर लगातार कम होती गई। 23 जुलाई को 62 प्रतिशत और 31 जुलाई तक प्रदेश की रिकवरी दर 58 प्रतिशत पर आ गई। पर्वतीय जिले बागेश्वर, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, अल्मोड़ा की रिकवरी दर मैदानी जिलों से बेहतर है। देहरादून जिले में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 70 प्रतिशत है। हरिद्वार जिले की 36 प्रतिशत और ऊधमसिंह नगर जिले की 37 प्रतिशत रिकवरी दर है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440