नैनीताल जनपद में 27 दरोगा इधर से उधर

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। रविवार को नैनीताल जनपद में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने 27 दरागाओं के ट्रांसफर किये हैं। इनमें उप निरीक्षक विकास रावत को लालकुआं से हल्द्वानी, कृपाल सिंह को लालकुआं से रामनगर, रजनी आर्या को लालकुआं से बनभूलपुरा, राजेश जोशी को चोरगलिया से मुखानी, मनोज नयाल को रामनगर से बनभूलपुरा, नीतू को भीमताल से हल्द्वानी,राजकुमारी को रामनगर से भीमताल, सुरेश सिंह को मल्लीताल से बनभूलपुरा, नितिन बहुगुंणा को मल्लीताल से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, जितेन्द्र सोराड़ी को मुक्तेश्वर से मुखानी, नीरज चौहान को बेतालघाट से प्रभारी चौकी आम्रपाली मुखानी, संजय बृजवाल को प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव से प्रभारी चौकी बेलपड़ाव, विजय पाल सिंह को बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी मंडी, अमर पाल सिंह को बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, प्रकाश चन्द्र को प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम से हल्द्वानी, कृष्णा गिरी को तल्लीताल से प्रभारी चौकी आरटीओ मुखानी, भूपाल राम पौरी को हल्द्वानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़ मुखानी, जगवीर सिंह को प्रभारी चौकी मालधन से प्रभारी चौकी रामगढ़, मनोज कुमार को प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी खेड़ा, त्रिभुवन सिंह को मुखानी से हल्द्वानी, प्रवीण कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी राजपुरा, बाल कृष्ण को पुलिस लाइन से हल्द्वानी, सतीश कुमार शर्मा को फाइनेशियल टास्क फोर्स से हल्द्वानी, कविंद्र शर्मा को बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से फाइनेशियल टास्क फोर्स, तारा सिंह राणा को प्रभारी चौकी हीरानगर से वरिष्ठ उप निरीक्षक हल्द्वानी, प्रकाश पोखरियाल को प्रभारी देखरेख चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव व भुवन सिंह राणा को प्रभारी चौकी खेड़ा से बनभूलपुरा थाना ट्रांसफर किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440