उत्तराखण्ड में शुक्रवार को मिले 272 पॉजिटिव केस, 5700 पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

खबर शेयर करें

उधमसिंह नगर जिले में 82 तथा नैनीताल जिलें में 77 संक्रमित मरीज मिले

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 272 संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को उधमसिंह नगर जिले में 90, नैनीताल जिले में 77, अल्मोड़ा में 31, देहरादून में 30, हरिद्वार में 29, चम्पावत में 11, पिथौरागढ़ में 2 तथा रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में 1-1 नये केस मिले हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5700 पार पहुंच गया है। वहीं, आज 42 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी 2176 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक 62 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 3441 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 60.19 हो गई है। वहीं, डबलिंग दर 19.92 दिन रह गई है।
प्रदेश में बीते सात दिनों में 1466 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। वहीं, रिकवरी दर 13 प्रतिशत घटी है। हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 39 प्रतिशत कम हुई है। जबकि चंपावत, बागेश्वर और चमोली जिले में रिकवरी दर 99 प्रतिशत है। जो अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा है।
हरिद्वार के लक्सर में नारसन क्षेत्र के ब्रह्मपुर जट्ट गांव में एक ही परिवार के दस लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित लोगों को आइसोलेट किया है। संक्रमित लोगों में दो वर्षीय बच्चा भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुर जट्ट गांव में 17 जुलाई को एक युवती की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद स्वास्थ विभाग ने युवती को इलाज के लिए मेला अस्पताल हरिद्वार भेज दिया था। साथ ही परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिसके बाद शुक्रवार को परिवार के 10 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि परिवार में छह पुरुष, दो महिलाएं, दो वर्षीय बच्चा और नौ वर्षीय लड़की है। वहीं, बृहस्पतिवार को लक्सर की टायर फैक्ट्री में 396 कर्मचारियों की रैपिड जांच कराई गई। इसमें एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440