तस्करी के लिए ले जा रहे 293 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

293 turtles being smuggled recovered, two smugglers arrested

समाचार सच, रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले (Udham Singh Nagar District) के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 293 कछुओं को पुलिस ने बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद कछुओं को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कछुओं की खेप यूपी के एटा मैनपुरी (Etah Mainpuri of UP) से लायी गयी थी, पकड़े गए कछुओं की कीमत करीब 6 लाख रुपए बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः 70 करोड़ की वित्तीय अनियमितता के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत निलंबित

यहां एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manjunath TC) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिनेशपुर थाना पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कछुए की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया। टीम द्वारा विजय नगर तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार आती दिखायी दी। पुलिस ने जब कार को रोका तो उसमें बैठे लोग घबरा गये। पुलिस को शक हुआ तो कार की तलाशी ली तो उसमें 293 कछुए बरामद हुए।

यह भी पढ़ें -   नैनीतालः उत्तराखंड पुलिस के जांबाज कांस्टेबल राहुल पाठक का असामयिक निधन

उन्होंने बताया कि इस दौरान दो लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गये आरोपियों में एक ने अपना नाम मिथुन मंडल निवासी दिनेशपुर और प्रसन्नजीत मंडल निवासी ट्रांजिट कैंप बताया है, जबकि फरार आरोपी का नाम राजू मजूमदार है। जिसकी पुलिस तलाश में लगी है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी द्वारा कछुओं की खेप यूपी के एटा मैनपुरी से लायी गयी थी। जिसे वे उधमसिंह नगर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करने वाले थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440