हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती 4 संक्रमितों की मौत, जिले में मिले 106 नये संक्रमित मरीज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को डॉ0 सुशीला तिवारी मेडिकल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरूण जोशी ने अस्पताल में कोरोना संक्रमण से 4 मौतों की पुष्टि की है। आज दिन तक 3 तथा शाम को 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई हैं। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग, पंतनगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग व रुद्रपुर के 34 वर्षीय युवा की कोरोना संक्रमण से मौत हुई हैं। इन्हें निमोनिया, डाययिबटीज व सांस संबंधी बीमारी भी थी।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल जनपद के 836 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी है, जिसमें से 106 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। जिसमें से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के परिवार से 12 सदस्य शामिल है। आज संक्रमित पाये जाने वालों में अधिकांश मरीज हल्द्वानी महानगर तथा रामनगर व इन शहरों के आसपास क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। जबकि नैनीताल से 4 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट आयी है। इधर हल्द्वानी महानगर के मुखानी स्थित स्टेट बैंक ब्रांच के अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार बैंक के समस्त कर्मियों की बुधवार के दिन जांच की जायेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440