धनतेरस की रात सिलेंडर विस्फोट से झुलसे 4 लोगों ने एम्स में तोड़ा दम, गांव में पसरा मातम

खबर शेयर करें

समाचार सच, बागेश्वर। गरुड़ तहसील के रणकुंणी गांव में धनतेरस पर्व की रात सिलेंडर विस्फोट में झुलसे 11 लोगों में से चार की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घायलों का ऋषिकेश एम्स और देहरादून में इलाज चल रहा है, जिनमें से तीन की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। इनमें घटना के मुख्य आरोपी कुंदन नाथ भी शामिल है।

29 अक्टूबर की रात को बैजनाथ थाना क्षेत्र के रणकुंणी गांव में यह दुखद घटना घटी, जब नारायण सिंह का परिवार नई स्कूटी की खरीद का जश्न मना रहा था। इस खुशी में उनके पड़ोसी माधोनाथ गिरि का परिवार भी शामिल हुआ। इस दौरान माधोनाथ का बेटा कुंदन नाथ नशे की हालत में वहां पहुंचा और मेहमानों से दुर्व्यवहार करने लगा। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लोगों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें -   गुरू - राहु की युति या चांडाल योग होने पर क्या करें

मगर जब तक लोग कुछ समझ पाते, कुंदन ने नारायण सिंह के घर के दरवाजे की कुंडी लगाकर गैस सिलेंडर खोल दिया और आग लगा दी। देखते ही देखते घर में मौजूद 11 लोग झुलस गए। घटना के बाद उन्हें पहले हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए ऋषिकेश एम्स और देहरादून रेफर कर दिया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मृतकों में दो सगे भाई और आरोपी की मां भी शामिल हैं। बैजनाथ थाना प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि गुरुवार को चार लोगों ने दम तोड़ दिया। पूरे गांव में मातम पसरा है, और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440