उत्तराखण्ड में गुरूवार को मिले कोरोना के 411 नए केस, 9 संक्रमितों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में गुरूवार को कोरोना के 411 नए केस मिले है। जबकि राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में 9 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। आज 301 मरीज इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गये है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरूवार को कुल 411 कोरोना के नए केसों में से सबसे ज्यादा उधमसिंह नगर से 125 मामले आये है। जबकि हरिद्वार में 115, देहरादून में 87, नैनीताल में 47, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में 1, चमोली में 9, चम्पावत में 2, पौड़ी में 6, टिहरी में 17 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि आज पिथौरागढ़ रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में कोई भी मामला नहीं आया। अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13636 हो गई है, जिसमें 9433 मरीज स्वास्थ्य होकर घर चले गये हैं। जबकि 4203 केस एक्टिव हैं और राज्य में अभी तक 187 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 390 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
गुरूवार को कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 187 पहुंच गया है। आज राज्य में हुई 9 मौतों में से एम्स में भर्ती चार, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज और हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती चार मरीज शामिल हैं।
इधर हल्द्वानी एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि आज अस्पताल में भर्ती चार कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। मरने वालों में रामनगर से बुजुर्ग, रुद्रपुर की महिला, हल्द्वानी और सितारगंज का एक व्यक्ति शामिल है। उन्होंने बताया कि इन्हें कोरोना पॉजीटिव आने पर चिकित्सालय में भर्ती कराया था। उन्होंने बताया कि यहां कोरोना से पीड़ित भर्ती कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। वर्तमान में यहां आईसीयू में करीब 35 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। अब तक नैनीताल जिले में 37 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440