उत्तराखण्ड में सोमवार को मिले कोरोना के 412 नए केस, सात संक्रमितों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में सोमवार को कोरोना के 412 नए केस मिले है। जबकि 7 संक्रमित लोगों की मौत हुई है तथा 432 मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 207 पहुंच गया। जबकि राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 15529 पहुंच गया हैं। जिसमें से 10912 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 4355 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को कुल 412 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा हरिद्वार जिले से 131 तथा उधमसिंहनगर से 124 नये मामले आये है। जबकि नैनीताल में 66, देहरादून से 27, टिहरी से 25, उत्तरकाशी से 22, पौड़ी से 10, रूद्रप्रयाग व बागेश्वर से 1-1, चमोली से 3, चम्पावत से 2 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें -   पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा लगाने से मिलेंगे शुभ फल, बनेंगे बिगड़े हुए काम

राज्य में एम्स ऋषिकेश में तीन, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में तीन जबकि दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हुई है। इधर डॉ. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित तीनों मरीजों में एक अल्मोड़ा 64 वर्षीय मरीज था। इस मरीज को फेफड़े का कैंसर था। जबकि दिनेशपुर निवासी 40 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ा। इस मरीज को कोरोना के अलावा कैंसर व किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित था। इसके इलावा हल्द्वानी का 52 वर्षीय मरीज भी कैंसर से ही ग्रसित था।

यह भी पढ़ें -   १९ अक्टूबर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सोमवार को राज्यभर से 6960 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। जबकि 8 हजार से अधिक सैंपलों की जांच होना अभी बाकी है। जबकि संक्रमण रोकने के लिए राज्यभर में 346 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440