रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया कुमाऊं स्काउट का 42वां स्थापना दिवस

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं रेजिमेंट स्काउट्स का 42वां स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट कुमाऊं रेजिमेंट कर्नल सुनील कटारिया और विशिष्ट अतिथि कर्नल (सेनि) सीके चौधरी ने मां कालिका के जयकारों के साथ उनके चित्र का माल्यार्पण कर किया।

कालाढूंगी रोड स्थिति एक बैंकट हॉल में हुए कार्यक्रम में वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने एक दूसरे से मिलकर पुरानी यादें ताजा की। कुमाऊंनी गीतों की धुन से पूरा वातावरण गूंज उठा। हम छूं कुमैंया हमरो कुमाऊं गीत तथा चांचरी ने सभी पूर्व सैनिकों झूमने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि कर्नल सुनील कटारिया ने अपने संबोंधन में कुमाऊं रेजिमेंट की ओर से पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि कर्नल (सेनि) सीके चौधरी ने कुमाऊं रेजिमेंट स्काउट का इतिहास और उपलब्धियों का साझा किया। मेजर बीएस रौतेला ने गौरव सैनानियों से कुमाउनी संस्कृति और भाषा से जुड़ने की अपील की। कैप्टन (सेनि) टीएस सुयाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विस्तृत जानकारी साझा की। कुंदन सिंह गढ़िया ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेजर के.एस. मेहरा, लेफ्टिनेंट जी.एस राणा, पीतांबर भट्ट, सूबेदार मेजर भुवन पाठक, कुन्दन गढ़िया, सूबेदार केशव राज भट्ट, पुष्कर सिंह डसीला आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440