समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। शासन ने शनिवार देर रात 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अफसरों के तबादले करते हुए बड़ा फेरबदल किया है। इस तबादले से कई जिलों के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी बदल गए हैं।
नई तैनातियों के अनुसार-
-ललित मोहन रयाल को नैनीताल का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
-गौरव कुमार को डीएम चमोली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-अंशुल सिंह को डीएम अल्मोड़ा बनाया गया है।
-आकांक्षा को डीएम बागेश्वर का चार्ज दिया गया है।
-आशीष कुमार भटगाई को डीएम पिथौरागढ़ नियुक्त किया गया है।
-आईएफएस पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव पंचायती राज बनाया गया है।

इस व्यापक फेरबदल के बाद प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कई जिलों में नए अधिकारियों के आने से विकास और जनसुविधा से जुड़ी कार्यप्रणाली में नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, शासन ने यह फैसला प्रशासनिक गति और पारदर्शिता को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया है। जल्द ही सभी अधिकारी अपने-अपने नए पदभार ग्रहण करेंगे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440