लालकुआं में 48 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के राजीवनगर बंगाली कॉलोनी में 48 वर्षीय महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान मालती देवी के रूप में हुई है। उनकी आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मालती देवी के परिजनों ने बताया कि घटना से पहले उनका व्यवहार सामान्य था और उन्हें किसी परेशानी का अंदाजा नहीं था। ऐसे में उनकी आत्महत्या की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के पीछे की वजहों को तलाश रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि मालती देवी की आत्महत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

यह भी पढ़ें -   गर्मी में घर को कैसे बनाए रखें ठंडा, जानिए खास उपाय

फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके। पुलिस ने यह भी कहा है कि यदि कोई संदिग्ध पहलू सामने आता है, तो मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440