उत्तराखण्ड में रविवार को मिले कोरोना के 495 नए केस, संक्रमित मरीजों का आकड़ा पहुंचा 15124, ठीक हुए 10480

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में जहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों में हिजाफा हो रहा है वहीं दूसरी ओर संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। रविवार को कोरोना के 495 नए केस मिले है। जबकि 5 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 200 पहुंच गया। जबकि राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 15124 पहुंच गया हैं। जिसमें से 10480 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 4389 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कुल 495 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा उधमसिंह नगर जिले से 249 तथा हरिद्वार से 106 नये मामले आये है। जबकि देहरादून से 66, पौड़ी से 18, नैनीताल से 14, रूद्रप्रयाग से 10, चमोली से 9, टिहरी व बागेश्वर से 6-6, चम्पावत से 4 तथा पिथौरागढ़ से 3 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। साथ ही राज्य में आज 459 मरीज ठीक होकर अपने घर को गये हैं। रविवार को राज्यभर से 5329 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। जबकि 12 हजार से अधिक सैंपलों की जांच होना अभी बाकी है। आज ऋषिकेश एम्स में भर्ती दो, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो जबकि उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440