समाचार सच, देहरादून। कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा के लॉकर से 55 लाख रुपए के सोने और चांदी के गहने गायब होने का मामला सामने आया है। 86 वर्षीय सुशीला देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके लॉकर से गहने चोरी हो गए। एसएसपी के निर्देश पर बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, अन्य सहकर्मियों और पूर्व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुशीला देवी, निवासी घोसी गली ने 1995 में उन्होंने और उनके बेटे अनूप कुमार ने ओल्ड सर्वे रोड स्थित बैंक में बचत खाता खोला था। उन्हें लॉकर नंबर 38 आवंटित किया गया, जिसमें उन्होंने गहने और दस्तावेज सुरक्षित रखने शुरू किए। 2018 तक वह नियमित रूप से लॉकर का संचालन करती रहीं। उनके अनुसार, लॉकर में करीब 55 लाख रुपए के सोने और एक लाख रुपए के चांदी के गहने थे।
26 नवंबर 2024 को सुशीला देवी के बेटे अनूप कुमार जब गहने लेने के लिए बैंक पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि लॉकर को 2022 में तोड़ दिया गया है। बैंक अधिकारियों ने दावा किया कि गहने सुरक्षित हैं और उन्हें अगले दिन लेने की बात कही। 27 नवंबर को जब अनूप कुमार दोबारा बैंक पहुंचे, तो उन्हें बार-बार टालमटोल किया गया। 29 नवंबर को अधिकारियों ने बताया कि गहने चोरी हो चुके हैं। इसके बाद पीड़िता ने 12 दिसंबर 2024 को बैंक को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
इधर कोतवाली डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि सुशीला देवी की शिकायत पर मोहित कुमार (वर्तमान शाखा प्रबंधक), अरविंद जोशी (क्षेत्रीय प्रबंधक) और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440