उत्तराखण्ड में 6 नये पुलिस थाने एवं 20 नई चौकियां खुली, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड में 6 नये पुलिस थाने एवं 20 नई पुलिस चौकियां खेली गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय से इनका वर्चुअल उद्घाटन किया गया है। इन 06 थानों में 661 ग्राम एवं 20 चौकियों में 696 ग्राम शामिल हैं। ये क्षेत्र पहले राजस्व पुलिस के अधीन थे, अब इनमें नियमित पुलिस की व्यवस्था की गई है। जिन 06 नये पुलिस थानों का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया उनमें पौड़ी में थाना यमकेश्वर, टिहरी में थाना छाम, चमोली में थाना घाट, नैनीताल में थाना खनस्यूॅ एवं अल्मोड़ा में थाना देघाट एवं धौलछीना शामिल हैं। जिन 20 नई चौकियों का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया उनमें देहरादून में लाखामण्डल, पौड़ी में बीरोखाल, टिहरी में गजा, काण्डीखाल एवं चमियाला, चमोली में नौटी, नारायणबगड़ एवं उर्गम, रूद्रप्रयाग में चौपता एवं दुर्गाधार, उत्तरकाशी में सांकरी एवं धौंतरी, नैनीताल में औखलकाण्डा, धानाचूली, हेड़ाखाल एवं धारी, अल्मोड़ा में मजखाली, जागेश्वर एवं भौनखाल तथा चम्पावत में बाराकोट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विकास एवं व्यवस्थाओं में परिवर्तन के साथ राज्य के जिन क्षेत्रों में राजस्व पुलिस की जगह पर नियमित पुलिस की आवश्यकता हो रही है, उनमें चरणबद्ध तरीके से नियमित पुलिस की व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सुशासन से समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है। पुलिस व्यवस्था राज्य की कानून व्यवस्था का दर्पण होती है। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाने की पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को सुधारने की हमेशा गुंजाइश होती, इस दिशा में उत्तराखण्ड पुलिस को निरन्तर कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की यह भी बड़ी जिम्मेदारी है कि समाज के अच्छे लोगों का उन पर विश्वास बढ़े और आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को पुलिस का डर भी हो। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने की पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी होती है।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में दादा-दादी दिवस की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के अधिकारियों को अपने नियमित कार्यों के अलावा जनहित से जुड़े विषयों पर लगातार कार्य करना होगा। अपने कार्यों के साथ ही हम समाज सेवा के कार्य करते हैं, तो यह हमारे लिए उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री राज्य बनाने, स्वच्छता अभियान एवं सामाजिक सरोकारों के अन्य कार्यों में भी उत्तराखण्ड पुलिस को लगातार कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से पुलिस के प्रति लोगों का दृष्टिकोण बदला है। विपरीत परिस्थितियों में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा समाज सेवा के लिए जो कार्य किये गये वह सराहनीय है। हमें आगे भी हर क्षेत्र में इसी मनोयोग से कार्य करना होगा।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, श्रीमती रेनू बिष्ट, सुरेश सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, वर्चुअल माध्यम से विधायक राम सिंह कैड़ा, अनिल नौटियाल, भूपाल राम ट्म्टा, महेश जीना, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार एवं संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी एवं एसएसपी उपस्थित थे।

नैनीताल जिले में खनस्यू समेत 4 चौकियों का उद्घाटन
इधर वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन करते हुए सीएम धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दूरस्थ राजस्व क्षेत्रों में स्थित गांवों को नियमित पुलिस क्षेत्रों में सम्मिलित कर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय लोगों की सुविधा तथा अपराध नियंत्रण के लिए नए थानों का सृजन किया गया है। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदेव तत्पर है। पुलिस जनता का दर्पण है। नवसृजित स्थानीय थाने व चौकी की पुलिस टीमें समाज से गलत अवधारणाओं और गतिविधियों को जड़ से मिटाने तथा एक सुरक्षित समाज का निर्माण बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले की तैयारियां पूरी, देशभर के SHG उत्पाद होंगे प्रदर्शित

खनस्यू की स्थानीय जनता द्वारा मुख्यमंत्री एवम् उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार का आभार और अभिनंदन किया गया। साथ ही आईजी नीलेश आनंद भरणे एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट को तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों की समस्याओं और सुझावो को जाना गया। एसएसपी द्वारा नैनीताल पुलिस की ओर से स्थानीय जनता को सुरक्षा प्रदान करने, कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने तथा हर संभव सहयोग प्रदान करने हेतु आस्वस्त किया गया। कार्यक्रम में जागरूकता वीडियो और सत्र के माध्यम से नशा, यातायात, साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता तथा उत्तराखंड पुलिस ऐप, गौराशक्ति, डायल 112 जैसे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन और पुलिस की आपातकालीन सुविधाओं के बारे में जानकारी भी दी गई।

उद्घाटन के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा व जनता प्रतिनिधि द्वारा स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया गया तथा अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा पहाड़ी परिधान में स्वागत गीत समेत रंगारंग कार्यक्रमों की झलकियां भी पेश की गई।
कार्यक्रम में क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ जगदीश चंद्र, एसपी भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार नैनीताल राजकुमार बिष्ट, थानाध्यक्ष खनस्यू भुवन सिंह राणा, श्रीमती जानकी बर्गली ग्राम प्रधान गलनी, राजेंद्र बर्गली अध्यक्ष व्यापार मंडल, भोपाल बर्गली सरपंच वन पंचायत गलनी, राम सिंह मेवाड़ी, ग्राम प्रधान कलाआगर, ग्राम प्रधान साल राजेंद्र कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित थुवाल पुलिस की सोशल मीडिया और संचार टीमें तथा स्थानीय जनता और पुलिस मौजूद रहे। साथ ही अन्य 4 चौकियों के पुलिस प्रभारी और कर्मी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

6 new police stations and 20 new outposts opened in Uttarakhand, Chief Minister inaugurated through virtual

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440