देर रात 60 से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है कांग्रेस

खबर शेयर करें

समाचार सच, दिल्ली। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आज देर रात 60 से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती हैं जबकि कांग्रेस की पांच से सात सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है।
जबकि कांग्रेस की ओर से दिसंबर तक पहली सूची जारी करने का दावा किया गया था। इसके बाद बताया गया था कि पार्टी जनवरी के पहले सप्ताह में अपने सभी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी।
वही बताया जा रहा कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर गठित स्क्रीनिंग कमेटी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का इंटरव्यू ले चुकी है और अपनी रिर्पोट केंद्रीय चुनाव समिति को सौंप चुकी है।
आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 60 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। पहली लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम भी शामिल होना बताया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में मतदान बहिष्कार में हुई बढ़ोत्तरी, इन 25 स्थानों पर नहीं पड़े वोट

प्रदेश में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अधिकतर सीटों पर सहमति बन चुकी है। पांच सात सीटों को छोड़कर अन्य सीटों पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।
-गणेश गोदियाल, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440