समाचार सच, हल्द्वानी। लद्दाख में प्रशासन व रिमो संस्था द्वारा बीते 5 सितंबर को आयोजित 122 किमी की विश्व प्रसिद्ध सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन में हल्द्वानी के अल्ट्रा मैराथन धावक देव विहार निवासी शिवेंद्र बिष्ट ने प्रतिभाग कर उक्त दौड़ को पूरा किया। इस 122 किमी की दौड़ में 52वर्ष से अधिक आयु वर्ग मे तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल के साथ-साथ 60 हजार की ईनामी राशि भी कब्जाई।
उक्त दौड़ जीतने के बाद यहां हल्द्वानी पहुंचे अल्ट्रा मैराथन धावक शिवेंद्र बिष्ट ने बताया कि यह रेस दुनिया की सबसे ऊँचाई मे दौड़ी जाने वाली रेस है। इसे दुनिया की सबसे कठिन रेस माना जाता है। इस वर्ष देश व विदेश के कुल 68 प्रतिभागियों ने इस रेस मे हिस्सा लिया। जिसमें से केवल 32 प्रतिभागी ही रेस पूरी कर पाये। रेस दौड़ाने के दौरान धावकों को 18 हजार फीट की ऊँचाई वाले खंरदूँगला दर्रे से होकर गुजरना होता है, जहां ऑक्सीजन का स्तर मात्र 49 प्रतिशत होता है।
श्री बिष्ट ने इससे पूर्व भी लद्दाख मे आयोजित 72 किमी की खरदूँगला चेल्लेंज मैराथन भी जीत चुके है। इसमें उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा भी ये कई मैराथन व अल्ट्रा मैराथन मे पुरस्कार प्राप्त कर चुके है। ये अभी तक विभिन्न प्रकार की 100 से अधिक मैराथन दौड़ चुके है। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित बॉस्टन मैराथन के लिए भी ये क्वालीफाई कर चुके है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440