बिहार के 684 प्रवासियों को श्रमिक ट्रेन काठगोदाम से लेकर रवाना

खबर शेयर करें

कुमाऊं मण्डल के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधमसिंहनगर व चम्पावत के श्रमिकों को भेजा उनके गन्तव्य

समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं मण्डल के बिहार के प्रवासी 684 श्रमिकों को लेकर विशेष श्रमिक ट्रेन काठगोदाम स्टेशन से शुक्रवार की देर रात रवाना हुई। इस विशेष श्रमिक ट्रेन में अल्मोड़ा जनपद को छोडकर कुल पांच जनपद बागेश्वर, पिथौरागढ, नैनीताल, उधमसिहनगर तथा चम्पावत के 684 श्रमिकों को उनके गन्तव्यों तक भेजा गया।

जानकारी देते हुये विशेष स्पेशल ट्रेन के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक एटीआई नवनीत पाण्डे ने बताया कि भेजे गये सभी श्रमिकों का सम्बन्धित जनपदोें में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। श्रमिकों को गौलापार स्टेजिंग एरिया मे प्रशासन की ओर से निःशुल्क भोजन आदि उपलब्ध कराया गया, गन्तव्यों को जाने से पूर्व उन्हे मास्क तथा पानी की बोतलें स्टेशन पर दी गई। इसके साथ ही सभी श्रमिकों का सेनिटाइजेशन भी कराया गया। उन्होंने बताया कि काठगोदाम से चली विशेष टेªन शनिवार को लगभग 2 बजे बिहार पहुंचेगी। काठगोदाम से जाने वाली इस विशेष ट्रेन के स्टॉपेज बेतिया तथा मोतीहारी रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित किये गये हैै। जहां श्रमिको को उतारा जायेगा।

यह भी पढ़ें -   तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, किशोर की दर्दनाक मौत

श्री पाण्डे ने बताया कि विशेष श्रमिक ट्रेन द्वार जनपद बागेश्वर के 48, चम्पावत के 54, बागेश्वर के 48, नैनीताल के 168, उधमसिह नगर के 106 तथा पिथौरागढ जनपद के 308 श्रमिको को विशेष ट्रेन से भेजा गया। इन सभी श्रमिकों द्वारा पूर्व में ही ऑनलाइन बिहार जाने के लिए पंजीकरण कराया था। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को भेजने से पूर्व सामाजिक दूरी के नियम का भी अनुपालन किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर पुलिस विभाग द्वारा श्रमिकों की थर्मल स्केनिंग की गई।

यह भी पढ़ें -   काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग 17 से 25 अक्टूबर तक इस अवधि में रहेगा बंद, ये है वजह…

इधर काठगोदाम स्टेशन पर समाजसेवी कमल जोशी मुनि व उनकी टीम द्वारा श्रमिकों को चना, गुड़ व परमल के पैकेट वितरित किये। इस दौरान श्री जोशी ने श्रमिकों को मास्क भेट करते हुए कहा कि वे मास्क को हमेशा पहनकर रखें और सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखे। उन्होंने श्रमिकों को बीमारी समाप्त होने पर पुनः उत्तराखण्ड आने का आमंत्रण भी दिया।

काठगोदाम स्टेशन पर स्टेशन पर व्यवस्थाओं को बनाने मे मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिह, आरटीओ राजीव मेहरा, एआरटीओ डा0 गुरदेव सिह,सीओ शान्तनु पराशर, संयुक्त निदेशक कृषि पीके सिह, उपनिदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी, स्टेशन अधीक्षक काठगोदाम चयन राय, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एचएस रावत के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440