उत्तराखण्ड में उत्तरकाशी-गंगोत्री हाईवे के पास खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, 7 की मौत, 28 घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया। उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों मौत हो गयी है। जबकि 28 लोग घायल हो गए। बस में गुजरात के यात्री सवार थे। एसडीआरएफ के जवानों ने सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया और घायलों को खाली से निकालकर अस्पताल भिजवाया। तीर्थयात्री गंगोत्री से दर्शन कर लौट रहे थे। बस अभी तक 7 शव निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि बस में 35 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक सात लोगों के मौत की खबर है।

Bus accident near Uttarkashi-Gangotri highway in Uttarakhand

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे गुजरात के तीर्थ यात्रियों की बस संख्या यूके 07-8585 रविवार शाम को गंगनानी के पास और नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस बस में सवार 35 यात्रियों में से सात की मौत होना बताया जा रहा है। जबकि 28 लोग घायल बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   २३ सितम्बर २०२३ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

सूचना पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू अभियान चला कर 28 घायलों को खाई से निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बस खाई में गिरते हुए पूर्व में हुए एक ट्रक हादसे के मलबे के ऊपर अटक गई। जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर यह बस भागीरथी नदी में गिरती तो हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी।

सीएम ने जताया गहरा दुख, दिये स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और अपर मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम धामी ने कहा है कि राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रखने के लिए कहा गया है। गंगनानी में हुई इस घटना में कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

यह भी पढ़ें -   हरिद्वार गंगा नदी में बहता हुआ मिला महिला का शव, फैली सनसनी

7 killed, 28 injured as a bus full of devotees fell into a ditch near the Uttarkashi-Gangotri highway in Uttarakhand

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440