सेंटरों में नहीं होगी किसी प्रकार की परेशानी : जोशी

समाचार सच, हल्द्वानी। विकास खंड अधिकारी डॉ निर्मला जोशी ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडियों के आने अथवा आने की संभावना के बीच हल्द्वानी विकासखंड अंतर्गत क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था कर दी गई है। जहां सभी प्रकार की व्यवस्थाएं ग्राम सभाओं के सहयोग से दुरस्त कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि उक्त केंद्रों में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
डॉ0 निर्मला जोशी ने बताया कि विकासखंड हल्द्वानी अंतर्गत 60 ग्राम सभा आती हैं। प्रत्येक ग्राम सभा में एक अथवा कुछ ग्राम सभाओं में दो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। कुल मिलाकर 70 क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थापना कर दी गई है।
खंड विकास अधिकारी डॉ जोशी ने बताया कि 63 क्वारेंटाइन सेंटर विभिन्न ग्रामसभा अंतर्गत आने वाले विद्यालयों बनाए गए हैं। जबकि छह सेंटर पंचायत घरों में और एक सेंटर आंगनवाड़ी केंद्र में बनाया गया है। बरेली रोड अंतर्गत आने वाली ग्राम सभाएं गंगापुर कबडवाल तथा जयपुर खीमा में दो-दो स्थानों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440