डा0 श्यामा मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 75 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने रक्तदानदाताओं का बढ़ाया मनोबल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर यहां कुसुमखेड़ा स्थित हरिकृपा बैंकट हाल में आयोजित शिविर में 75 भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्तदानदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए इसे एक पुण्य का कार्य बताया।

डा0 श्यामा मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए को हटाकर डॉ० मुखर्जी के स्वप्न ‘एक देश में एक विधान और एक निशान’ को साकार किया है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए भाजपा द्वारा विभिन्न स्थानों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर में मुझे भी सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। वर्तमान कोरोना संकटकाल में ब्लड बैंकों में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों का पहुँचना बिल्कुल भी संभव नहीं हो पा रहा है जिससे चलते वहां ब्लड की कमी साफ देखी जा रही है। हमारा उद्देश्य ब्लड बैंकों में चल रही ब्लड की कमी को दूर कर जरूरतमंदों को समय रहते मदद उपलब्ध करवाना है।
पूर्व सीएम ने बताया कि मिशन रक्तदान मुहिम के तहत इस डेढ़ महीने में कई सौ ब्लड यूनिट एकत्रित कर ब्लड बैंकों को दी जा चुकी हैं। युवाओं का रक्तदान की ओर बढ़ता रुझान ब्लड बैंकों के लिए काफी अच्छा संकेत है। कोरोना के कठिन दौर में, इससे बचाव के सभी मानकों का पालन करते हुए ब्लड बैंकों को रक्त की कमी से उभारने की हमारी कोशिश सफल रही और यह सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया, भाजपा प्रदेश मंत्री राजेन्द्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट, राज्य मंत्री सायरा बानो, रेनू अधिकारी, दीपाली कन्याल, कुमाऊँ मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा, कुमाऊँ सह मीडिया प्रभारी भाजपा रवि कुरिया, जिला महामंत्री भाजपा प्रदीप जनोटी, कमलनयन जोशी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेश रजवार, मंडल अध्यक्ष भाजपा हल्द्वानी पश्चिमी नवीन भट्ट, प्रमोद बोरा, कैलाश भगत, पंकज जोशी, लखविंदर सिंह, त्रिवेणी ग्याल, सोबन सिंह, अभिषेक पांडेय, सुरेंद्र नदगली, जगदीश बिष्ट, गुरजीत, शैलेन्द्र सिंह, आदित्य बिष्ट, हिमांशु मंगोलिया, पान सिंह मेवाड़ी, मौजूद रहे। इससे पूर्व हल्द्वानी आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लामाचौड़ और कमलवागांजा चौराहे पर फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440