समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील शर्मा)। पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार बीती रात मुखबिर ने सूचना दी कि काठगोदाम की ओर से आ रहे एक वाहन में अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बरसाती नहर रोड के पास चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस बीच कार संख्या यूके 04एक्स-3046 को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से 8 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। जिसमें कीमती ब्रांड की शराब भी शामिल है। इस पर कार सवार तस्करों रवि आर्या पुत्र प्रकाश चन्द्र व गणेश टम्टा पुत्र जगदीश टम्टा निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह उक्त शराब अलग-अलग ठेकों से खरीद कर ला रहे हैं और इसे रात्रि में महंगे दामों में बेचने की योजना थी। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को आबकारी अधिनियम में निरूद्ध कर न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई दीपा जोशी, हेड कांस्टेबल मोहम्मद आकिल, कांस्टेबल भगवान सैलाल शामिल रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440