एक दिन में 98 नए केस के साथ देश में कुल 471 मामले, 9 की मौत

खबर शेयर करें

उत्तराखण्ड में संख्या हुई चार

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सोमवार को बढ़कर 471 हो गयी है। इनमें से 9 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 34 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। ज्ञात हो कि अकेले सोमवार को 98 नए कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई। जो एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

राज्यों में आंकड़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार चार नये मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले 74 हो गए हैं जिसमें तीन विदेशी नागरिक हैं। केरल में 67 मामले हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 33 मामले सामने आ गये हैं। तेलंगाना में दस विदेशियों सहित ऐसे मामले बढ़कर 32 हो गए हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में 31 पॉजिटिव मामले हैं जिनमें एक विदेशी नागरिक है। दिल्ली और गुजरात में 29- 29 मामले सामने आये हैं। जबकि राजस्थान में 28 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें दो विदेशी नागरिक हैं। हरियाणा में 26 मामले हैं जिनमें 14 विदेशी नागरिक हैं जबकि पंजाब में 21 मामले हैं। लद्दाख में 13 मामले हैं जबकि तमिलनाडु में नौ मामले पॉजिटिव हैं जिनमें दो विदेशी नागरिक हैं। पश्चिम बंगाल में सात मामले हैं जबकि मध्य प्रदेश में अभी तक छह मामले सामने आए हैं। चंडीगढ़ और आंध्रप्रदेश में क्रमशः छह और सात मामलों की पुष्टि हुई है, जम्मू-कश्मीर में चार मामले हैं। उत्तराखंड में चार, बिहार, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में दो-दो मामले जबकि पुडुचेरी और चंडीगढ़ में एक- एक मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या नौ हो गई। इससे पहले सात मौतें गुजरात, बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र (2) में हुई थीं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के कुल मामले अभी तक 468 हो गये जिसमें 424 सक्रिय मामले हैं जबकि रविवार की शाम तक 329 सक्रिय मामले थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440