हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी-बरेली मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

मृतक युवक की पहचान नरेश राजपूत (19) निवासी गौजाजाली, हल्द्वानी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नरेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, लेकिन उसका परिवार हल्द्वानी में ही रहता है। हादसे के समय वह अपने परिजनों के लिए खाना पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान ईंट खाली कर लौट रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही नरेश ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट

नरेश तीन बहन-भाइयों में सबसे छोटा था, जिसकी मौत से परिवार सदमे में है। हादसे की खबर सुनते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। इसी बीच, ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440