समाचार सच, चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपनी विधानसभा क्षेत्र टनकपुर को बड़ी सौगात दी है। उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा को वर्षभर सुचारु रूप से संचालित करने की दिशा में मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है।
टनकपुर तहसील क्षेत्र में मां पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित किरोड़ा नाले में अब 480 मीटर लंबे और 120 मीटर स्पान वाले पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से 48 करोड़ 37 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
यह पुल लंबे समय से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की प्रमुख मांग रहा है। बरसात के मौसम में किरोड़ा नाले के उफान पर आने से मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा बाधित हो जाती थी, जिससे हजारों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पूर्व में इस नाले को पार करने के दौरान कई जनहानि की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहल मां पूर्णागिरि मेले को 12 महीने संचालित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। पुल निर्माण के बाद श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यात्रा सुविधा मिलेगी।
इस परियोजना से न केवल धार्मिक पर्यटन को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। यात्रा के बारहमासी संचालन से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और परिवहन, होटल, व्यापार सहित पर्यटन से जुड़े व्यवसायों को लाभ मिलेगा।
बताया जा रहा है कि टनकपुर नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नायकगोठ में स्थित किरोड़ा नाले पर पुल निर्माण को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। ब्रिज कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (ब्रिडकुल), हल्द्वानी इकाई द्वारा प्रस्तुत डीपीआर के परीक्षण के बाद शासन ने इस परियोजना को मंजूरी दी।
वहीं, चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पुल निर्माण से टनकपुर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और अधिक सुगम होगा तथा श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



