उत्तराखण्ड के इस टोल टैक्स पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, दो की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल टैक्स पर सोमवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार डंपर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और तीन वाहनों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि डंपर ने पहले एक लाल कार को टक्कर मारी और उसे काफी दूर तक घसीटते ले गया, जिससे दो अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मलबे में तब्दील हो गईं।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। जवानों ने कटर की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

यह भी पढ़ें -   एसी की ठंडी-ठंडी हवा से खुद की देखभाल के लिए आपको सही तापमान, हाइड्रेटेशन और संतुलन बेहद जरुरी है

पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और वाहनों की तेज रफ्तार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440