समाचार सच, हल्द्वानी। खाने के पैसे मांगने को लेकर हुई गाली गलौज के बाद आरोपियों ने दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और जेल की भी हवा भी खा चुके हैं।


तिवारी नगर बिन्दुखत्ता निवासी विरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में काम करता है। होटल घर से दूर होने के कारण वह रात में अक्सर वहीं पर ही सो जाता था। विरेंद्र का आरोप है कि राहुल नेगी नामक युवक अपने साथियों के साथ रात में शराब में नशे आकर खाना खाने आता था और पैसे मांगने पर गाली गलौज भी करता था। बीती 20 मार्च को राहुल अपने साथियों के साथ शाम को लगभग 5 बजे होटल में आया और खाना खाने के बाद जब उसने पैसे मांगे तो वह उसके साथ गाली गलौज पर उतर आया और दुकान को आग लगाने की धमकी देकर चला गया। पीड़ित का आरोप है कि रात में लगभग सवा दस बजे उसकी आंख खुली तो उसने शटर के पास धुंआं उठता देखा तो वह छत पर चढ़कर बाहर की ओर देखने लगा तो उसकी स्कूटी जल रही थी और राहुल अपने साथियों के साथ पास में ही खड़ा था। विरेंद्र ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440