समाचार सच, हल्द्वानी। असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च, सुचेतना काठगोदाम में प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस पर्व को अत्यंत श्रद्धा, अनुशासन और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर चर्च परिसर को सुंदर व आकर्षक रूप से सजाया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चर्च सदस्य, बच्चे, युवा, महिलाएं एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। आयोजन की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना और स्तुति-आराधना से हुई, जिसके पश्चात बच्चों, युवाओं और चर्च एल्डर्स द्वारा क्रिसमस कैरल गीत, नाट्य प्रस्तुति (क्रिसमस प्ले) और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म, उनके प्रेम, करुणा और मानवता के प्रति दिए गए संदेश को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।
इस अवसर पर चर्च के पास्टर राजीव सक्सेना ने प्रभु यीशु मसीह को समस्त मानव जाति के उद्धारकर्ता बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुरादाबाद से पधारे पास्टर रवि सिंह ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, शांति, क्षमा और सेवा की भावना को आत्मसात करने का पर्व है। उन्होंने समाज में भाईचारे, सद्भाव और सेवा के मूल्यों को अपनाने पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान देश, समाज और विश्व में शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। साथ ही सामाजिक सेवा, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवनशैली के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताते हुए इसकी सराहना की।
समापन अवसर पर सांता क्लॉज द्वारा बच्चों को उपहार व पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। अंत में सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गईं और आपसी मेल-मिलाप के साथ कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में आशुतोष जोसेफ, संजय पॉल, पास्टर हैप्पी विलियम, पास्टर विक्की लाल, पास्टर इयन आईवन, संजय सिंह, विपिन राव, आशीष, गेब्रियल, अंकुर मसीह, विवियन, विशु, प्रीतो, देवेंद्र धामी, सामर्थ, डॉ. गोपालिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई, जिनमें क्रिस्टीना, अनुग्रह जोसेफ, अमिता विलियम, शिखा और गीतिका सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहीं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



