प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजनः शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन मंगल पड़ाव शिव मंदिर से शुरू होकर लक्ष्मी शिशु मंदिर स्कूल में संपन्न हुआ। भगवान गणेश की प्रतिमा को बैंड-बाजे के साथ नाचते-गाते भक्तों ने शोभायात्रा के रूप में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। पंडित विवेक शर्मा ने विधि-विधान के साथ मूर्ति स्थापना और पूजन संपन्न करवाया। मुख्य यजमान के रूप में कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा, अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता और पंकज गुम्बर सपत्नीक उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
शाम को आयोजित रंगारंग धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भक्तों का मन मोह लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 74 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें सेवालय आश्रम के मुखबधिर बच्चों की प्रस्तुति ने विशेष रूप से वाहवाही बटोरी। कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों पर भक्तों ने जमकर तालियां बजाईं और उत्साहवर्धन किया। पंडाल ष्गणपति बप्पा मोरयाष् के उद्घोष से गूंज उठा।

इन गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
आयोजन में रेनू अधिकारी, प्रदीप बिष्ट, सुभाष मोंगा, गुलशन सड़ना, सुभाष गुप्ता, गंगा जायसवाल, लाला जायसवाल, प्रदीप कक्कड़, रूपेंद्र नागर, हेमंत साहू, पदम पाल, त्रिलोक सिंह, शिव कपूर, अमित अश्वनी, दिनेश अग्रवाल, अशोक सिंधी, राजू जायसवाल, पूरन सागर, अनिल अग्रवाल, दीपांशु शर्मा, विपिन साहू, धर्मेंद्र साहू और रामरूप गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -   कपकोट में विधायक का गनर उफनते नाले में बहा,SDRF ने बचाई जान, देंखे वीडियो…

श्री गणेश महोत्सव का यह आयोजन भक्ति, संस्कृति और सामुदायिक एकता का शानदार उदाहरण रहा। आगामी दिनों में भी यह उत्सव हल्द्वानी में धूमधाम से जारी रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440