फ्रांस के छात्रों का दल पहुँचा हल्द्वानी इंस्पिरेशन स्कूल में हुआ सांस्कृतिक आदान-प्रदान का शानदार संगम

खबर शेयर करें

समाचार सच. हल्द्वानी। भारत और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संबंधों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से फ्रांस से दो शिक्षकों मैडम कैथरीन एवं मोनसियर रोमन के नेतृत्व में 30 विद्यार्थियों का दल हल्द्वानी पहुँचा। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति. परंपराओं और जीवनशैली से परिचित होना तथा दोनों देशों के युवाओं के बीच पारस्परिक समझ को मजबूत करना रहा।

इंस्पिरेमशन स्कूल, काठगोदाम पहुँचने पर चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बत्यूटिया प्रबंधक दीपक बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माधुर और उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा ने विद्यार्थियों संग तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। विद्यार्थियों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति प्राकृतिक सौंदर्य और इंस्पिरेशन स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें -   26 अक्टूबर 2025 रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

फ्रांसीसी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपने देश की विशेषताओं और शिक्षा पद्धति से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात इंस्पिरेशन स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक गीत एवं नृत्य प्रस्तुतियों से अतिधियों का दिल जीत लिया।

आगंतुक दत्त को स्थानीय बाजारों एवं हस्तशिल्प उत्पादों का भ्रमण कराया गया, जिससे वे भारतीय कारीगरी देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु दोनों देशों के छात्रों के बीच बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और शतरंज की मित्रवत प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। साथ ही सभी ने उत्तराखण्ड के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें -   आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल की छात्रा मंजिशा धोनी का सैनिक स्कूल में चयन, विद्यालय में खुशी की लहर

दोनों देशों के विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य और वाद्य यंत्रों पर अपनी रुचि अनुसार मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। यह पूरा कार्यक्रम ता फ्रहिंदी संस्था के तत्वावधान में आयोजित किया गया. जो भारत और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक एवं शैक्षिक सहयोग को बढ़ावा देने हेतु कार्यरत है। संस्था की मिस तनुजा मिस्टर हारून मेहता और मिस शिल्पा जैन का भी विद्यालय में स्वागत किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440