जिले के बैलपड़ाव में हुई ग्रोथ सेंटर की स्थापना

खबर शेयर करें

-कालाढूंगी विधायक व डीएम ने संयुक्त रूप से किया सेंटर का शुभारम्भ
-सेंटर में 40 महिलायें बनेगी एलईडी बल्ब, ट्यूब व लालटेन तैयार कर आत्मनिर्भर

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बैलपड़ाव में जिले का पहला ग्रोथ सेंटर बन गया है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत व जिलाधिकारी सविन बंसल ने किया। सेंटर में 40 महिलायें एलईडी बल्ब, ट्यूब, लालटेन, एलईडी आदि तैयार कर आत्मनिर्भर बन आर्थिकी मजबूत कर रही हैं। इस दौरान विधायक भगत ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस ग्रोथ सेंटर की स्थापना की गई है। कहा कि जब महिलायें आत्मनिर्भर होगी तभी समाज आगे बढ़ेगा।
उन्होंने महिला समूह द्वारा उत्पादित एलईडी उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी बंसल ने ग्रोथ सेंटर के माध्यम से महिलाएं अपने घरेलू कामकाज निपटाने के साथ ही परिवार की आर्थिकी भी मजबूत कर सकेंगी। उन्होंने स्वरोजगार से जुड़ने की इच्छुक महिलाओं से आगे आने की अपील भी की। मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा ग्रोथ सेन्टर जहां एक ओर महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालम्बी बनायेगा, वहीं स्थानीय महिलाओं, युवाओं को रोजगार से जोड़कर पलायन रोकने में भी मददगार साबित होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख कोटाबाग रवि कन्याल ने महिलाओं से अधिकाधिक संख्या में ग्रोथ सेंटर से जुड़कर स्वावलंबी बनने को कहा।
इस दौरान ग्राम प्रधान राजिन्दर कौर, अमिर चन्द्र, देवेेन्द्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी, फैडरेशन प्रतिनिधि मनप्रीत कौर, उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, गौरव चटवाल, खण्ड विकास अधिकारी जीवन राम आर्य, माया गोस्वामी, दुर्गा मेहरा, तेज पाठक सहित स्वयं सहायता समूहों की महिलायें मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440