स्कूटी से ला रहा था भारी मात्रा में चरस, हैड़ाखान मार्ग पर चैकिंग के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने यहां हैड़ाखान मार्ग पर चैकिंग के दौरान चरस तस्कर को पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। आरोपी स्कूटी से चरस ला रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार आज रविवार की शाम को काठगोदाम थाना पुलिस व एसओजी की टीम हैड़ाखान मार्ग पर चैंिकंग अभियान पर लगे हुए थे। तभी हल्द्वानी की ओर आ रही स्कूटी संख्या यूके 04 एएच-2052 को रोका तो उसपर सवार व्यक्ति घबरा गया। संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली। तो उसके पास 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गये आरोपा ने अपना नाम मो इदरीस पुत्र रईस अहमद निवासी लाइन नं0 18 बनभूलपुरा हल्द्वानी बताया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उससे पूछताछ में लगी हैं।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में उ0नि0 फ़िरोज़ आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम), कानि0 प्रेम प्रकाश, उमेश प्रसाद, एसओजी कानि0 अशोक रावत, दिनेश नगरकोटी शामिल हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440