समाचार सच, धारचूला/पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में बुधवार की शाम को एक कैंटर के ऊपर पहाड़ी से विशाल बोल्डर गिरने से चालक और क्लीनर की मौके पर ही दर्दनाक मौेत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को धारचूला से एक कैंटर सामान पहुंचाकर पिथौरागढ़ की ओर वापस लौट रहा था। रास्ते में करीब शाम को 4 बजे कालिका के घौचा नामक स्थान पर नेशनल हाईवे पर एक पहाड़ी से विशाल बोल्डर उक्त पर कैंटर पर आ गिरा। इस हादसे में चालक अमित खर्कवाल (30) पुत्र धर्मानंद खर्कवाल निवासी खर्क चंपावत तथा क्लीनर दीपक चंद्र पाठक (21) पुत्र प्रकाश चंद्र पाठक निवासी दशौली पिथौरागढ़ उस बोल्डर के नीचे दब गये और मौके पर उन दोनों की मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्र के लोगों की मदद से बोल्डर हटवाकर दोनों के शवों को निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। इधर कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया है कि दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440