समाचार सच, हल्द्वानी। डॉ. अंकिता हेल्थ केयर फिजियोथैरेपी सेंटर, हल्द्वानी में हड्डी जोड़ रोग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्रीरामूर्ति अस्पताल के घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. ध्रुव गोयल, सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अंकिता चांदना, डाइटीशियन श्रुति चांदना, मरियम कॉलेज के छात्र, मैडम कुसुम, डॉ. शैला पाल एवं डॉ. ध्रुव की टीम शामिल रही।

शिविर में डी.वी. डायग्नोस्टिक सेंटर का पूरा सहयोग रहा, जहां मरीजों को उचित डिस्काउंट पर एक्स-रे सुविधा उपलब्ध कराई गई। डॉ. ध्रुव एवं डॉ. अंकिता द्वारा घुटना, जोड़ व हड्डी संबंधी समस्याओं की जांच की गई और उचित उपचार के सुझाव दिए गए। फिजियोथैरेपी टीम ने मरीजों को आवश्यक हिदायतें एवं व्यायाम की जानकारी प्रदान की।
शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ उमड़ी और सभी को आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया गया। इस आयोजन से मरीजों को अपनी हड्डी और जोड़ों की समस्याओं से राहत पाने का अवसर मिला।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440