इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 7 निरीक्षक और 23 उपनिरीक्षकों के तबादले

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एसएसपी अजय सिंह ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 7 निरीक्षकों और 23 उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। एसएसपी ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी नई तैनाती स्थलों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधिकारियों के तबादले, इनको मिली नई जिम्मेदारी
-निरीक्षक विनोद गोसाई – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला से प्रभारी एसओजी नगर देहरादून बनाए गए।
-निरीक्षक कमल कुमार – कोतवाली पटेलनगर से कोतवाली डोईवाला स्थानांतरित।
-निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा – पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर बने।
-निरीक्षक मुकेश त्यागी – थाना सहसपुर से प्रभारी एसओजी शाखा ग्रामीण देहरादून की जिम्मेदारी दी गई।
-निरीक्षक शंकर बिष्ट – एसओजी शाखा देहरादून से प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर नियुक्त।
-निरीक्षक अरविंद चौधरी – कोतवाली मसूरी से प्रभारी एसआईटी पुलिस कार्यालय भेजे गए।
-निरीक्षक संतोष कुंवर – एसआईटी पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी बने।

23 उपनिरीक्षकों का भी तबादला
-उपनिरीक्षक गिरीश नेगी को थानाध्यक्ष प्रेम नगर से पुलिस कार्यालय भेजा गया
-उपनिरीक्षक मोहन सिंह को थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी से थानाध्यक्ष प्रेम नगर बनाया गया
-उपनिरीक्षक संजीत कुमार को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी बनाया गया
-उपनिरीक्षक संदीप कुमार को थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन बनाया गया
-उपनिरीक्षक आशीष रबीयान को थानाध्यक्ष त्यूणी से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना प्रेम नगर भेजा गया
-उप निरीक्षक विनय मित्तल को एसओजी शाखा देहरादून से थानाध्यक्ष त्यूणी बनाया गया
-उपनिरीक्षक सतेंद्र भाटी को चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली विकासनगर भेजा गया
-उपनिरीक्षक विवेक राठी को चौकी प्रभारी झाझरा थाना प्रेम नगर से चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर भेजा गया
-उपनिरीक्षक प्रवेश रावत को थाना राजपुर से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर भेजा गया
-उपनिरीक्षक हर्ष अरोड़ा को चौकी पर भारी धारा कोतवाली नगर से चौकी पर भारी झांझरा थाना प्रेम नगर भेजा गया
-उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट को पुलिस लाइन देहरादून से चौकी प्रभारी संभावाला थाना सहसपुर भेजा गया
-उपनिरीक्षक राजेश असवाल को चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया
-उपनिरीक्षक शोएब अली को चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमनटाउन से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया
-उपनिरीक्षक अमित कुमार को थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमनटाउन भेजा गया
-उपनिरीक्षक सनोज कुमार को चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर बनाया गया
-उपनिरीक्षक संदीप कुमार को चौकी प्रभारी कुठाल गेट थाना राजपुर से थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया
-उपनिरीक्षक नरेंद्र कोठियाल को थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी कुठाल गेट थाना राजपुर भेजा गया
-उपनिरीक्षक मनवर नेगी को थाना रानीपोखरी से थाना रायवाला भेजा गया
-उपनिरीक्षक रघुवीर को थाना रानी पोखरी से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया
-उपनिरीक्षक मंसूर अली को पुलिस लाइन से थाना राजपुर भेजा गया
-उप निरीक्षक केशव नंद को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा गया
-उपनिरीक्षक कुलदीप रावत को पुलिस लाइन से थाना सहसपुर भेजा गया
-उपनिरीक्षक हरीश सती को कोतवाली डोईवाला से थाना रानीपोखरी भेजा गया

यह भी पढ़ें -   एमबीपीजी कॉलेज व अभ्युदय भारत के संयुक्त प्रयास से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 24 मार्च को

इस फेरबदल के बाद पुलिस विभाग में कार्यक्षमता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की उम्मीद की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सभी स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जिले की सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440