हल्द्वानी में डीवी डायग्नोसिस सेंटर के बेसमेंट में लगी भीषण आग, एंबुलेंस, कारें और कई बाइकें हुई स्वाहा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां मुखानी थाना क्षेत्र स्थित डीवी डायग्नोसिस सेंटर के बेसमेंट में आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची क्षेत्र की पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में बेंसमेंट में खड़ी एंबुलेंस के अलावा 2 कारें और कई बाइकें आग की भेंट चढ़ गई। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मुखानी चौरहे स्थित डीवी डायग्नोसिस सेंटर है। आज सोमवार की शाम को सेंटर के बेसमेंट में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे पूरा बेसमेंट धुंए से भर गया और अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुखानी पुलिस टीम लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गई। वहीं सूचना पर दमकल के तीन वाहन कर्मियों के साथ पहुंच गए। काफी देर बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में बेसमेंट में खड़ी एंबुलेंस के अलावा 2 कारें व कई बाइकें जलकर राख हो गई है। कारें व बाइकें किसकी है अभी पता नहीं चल सका है। इधर इस आग के चलते डायग्नोस्टिक सेंटर को भी नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें -   11 सितम्बर 2024 रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

गनीमत रही कि समय रहते अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू कर लिया, नहीं तो आसपास की दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंच सकता था। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल आग किस कारण से आग लगी इसकी जांच की जा रही है। माना जा रहा है की शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440