पेपर मिल के गोदाम में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गया करोड़ का माल, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने बुझाई आग

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में स्थित गंगोत्री पेपर मिल के गोदाम में बीते देर रात अचानक भीषण आग लग गई। जिस कारण आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस तथा दमकल की टीमों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां बुलाने के बाद करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में करीब एक करोड़ का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। A massive fire broke out in the paper mill warehouse.

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा, ये पूरा मामला…

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नारसन से झबरेड़ा की तरफ जाने वाले रोड पर स्थित गंगोत्री पेपर मिल है। मिल के गोदाम में बीती देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद हरिद्वार जिले से अग्निशमन की गाड़िया बुलाई गई, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि इन गाड़ियों से आग काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भी दमकल की अतिरिक्त गाड़िया बुलाई गई. तब कहीं जाकर दमकल की टीम ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ है। दमकल की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. दमकल विभाग के जिला अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि पेपर मिल के गोदाम में भयंकर आग लगी थी, आग किन कारणों से लगी है, उसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल प्रशासन द्वारा इसकी पड़ताल की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440