समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड हुआ है। हरिद्वार के पुराना औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल की फैक्टरी में मंगलवार की सुबह आग धधक उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। आग इतनी भयंकर लगी है कि लपटें और धुआं काफी दूर से ही दिखाई पड़ रहा है। आग लगने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोगों भीड़ भी मौके पर पहुंच गई। फैक्टरी के आसपास के भवन और गोदाम से आनन फानन में सामान निकाल कर बाहर फेंका गया। केमिकल फैक्टरी के बगल के भवन में आग पूरी तरह फैल चुकी थी। फैक्टरी के बराबर में दो आवासीय मकान भी हैं। वहां से लोगों को निकाल लिया है।
हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के फोर्स स्पेशलिस्ट केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद दमकल की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल हमारा फोकस आग बुझाने पर है, उन्होंने कहा कि जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा। इधर इस घटना में कुछ लोगों को हरिद्वार के जिला अस्पताल भिजवाया गया है, लेकिन कोई भी जनहानि की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि आग की सूचना पर सीएफओ अभिनव त्यागी, एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी, नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440