हल्द्वानी में 52 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। चुनावी चौकसी के बीच पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक तस्कर को 52 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सकुशल आयोजन के लिए आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन कराने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा गौलापार क्षेत्र में एक व्यक्ति के कब्जे से चिड़ियाघर के पास बने कमरे से 20 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 32 पेटी देशी शराब कुल 52 पेटी शराब बरामद की गई। पकड़े गए तस्कर मनीष कुमार पुत्र गंगाराम निवासी रामलाल कॉलोनी गौलापार के विरुद्ध थाना काठगोदाम के आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -   कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की चार बड़ी घोषणाएं

पुलिस टीम में एसओ के साथ प्रभारी चौकी खेड़ा मनोज कुमार, मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फ़िरोज़ आलम, दमुवाढूंगा चौकी प्रभारी महेंद्र राज सिंह, कानि0 सुरेंद्र सिंह, चन्दर सामंत, संतोष कुमार, योगेश कुमार, बसंत टम्टा शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440