हल्द्वानी में 50 अवैध नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर पकड़ा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान 50 अवैध नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

Ad Ad

एसएसपी पंकज भट्ट के अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देशों के क्रम में बनभूलपुरा थाना पुलिस एसओ नीरज भाकुनी के नेतृत्व में क्षेत्र में गश्त पर थी। इस बीच इन्द्रानगर रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक के थैले की तलाशी ली गई तो उसमें से 50 अवैध नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम मोहम्मद शाहरूख उर्फ बीडी पुत्र मोहम्मद अय्यूब निवासी हिमालय स्कूल के पास गौजाजाली बताया है। पुलिस आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें -   ५ जुलाई २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इधर एसओ नीरज भाकुनी का कहना है कि तस्कर से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। वह कहां से नशे के इंजेक्शन लाता था और किन-किन लोगों को बेचता था, इस बारे में भी जानकारी जुटाई गई है। तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी के साथ एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल अमनदीप सिंह, भूपेन्द्र जेष्ठा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440