पूर्व सीएम हरीश रावत की कार के बोनट पर नज़र आया सांप, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार रात को जन्माष्टमी पर झांकी में गए थे, जब वे वहां से अपने आवास के लिए लौटने लगे तो उनकी कार की बोनट पर सांप दिखा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अपनी कार धारा चौकी के आगे खड़ी कर काफिले की दूसरी कार से अपने आवास तक पहुंचे।

रात करीब 11 बजे की है। पूर्व मुख्यमंत्री घंटाघर स्थित गीता भवन में झांकी के दर्शनों के लिए गए थे। इस दौरान उनकी कार धारा चौकी के बाहर खड़ी थी। झांकी के दर्शन करने के बाद वह वापस धारा चौकी पहुंचे और जैसे ही कार में बैठने लगे तो बोनट पर सांप को बैठा पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। धारा चौकी के इंचार्ज शिशुपाल सिंह राणा मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम को भी बुलाया। इतनी देर में सांप अचानक गायब हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस और वन विभाग की टीम से कहा कि सांप को मारा न जाए, उसे सुरक्षित पकड़ा जाए। कार के अंदर सांप की तलाश की जा रही थी, तब तक वह करीब आधा घंटा पुलिस चौकी में बैठे रहे। सांप का पता न लगने के बाद वह काफिले में शामिल कार्यकर्त्ता की कार से अपने आवास तक पहुंचे। एहतियातन कार अभी धारा चौकी के बाहर ही खड़ी की गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440