समाचार सच, हल्द्वानी। यहां रामपुर रोड पर बेल बाबा मंदिर के समीप बीते शनिवार देर रात 11 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक एचडीएफसी बैंक के कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Haldwani resident HDFC Bank employee dies in road accident
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी बरेली रोड निवासी 29 वर्षीय दीपक मनराल पुत्र गोपाल सिंह मनराल रुद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे। शनिवार की रात को दीपक रुद्रपुर से बाइक से हल्द्वानी अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में टांडा जंगल पार कर जैसे बेल बाबा मंदिर के निकट पहुंचे, तो पीछे आ रहे राजस्थान नंबर के एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। शोर-गुल सुन कर आसपास के लोगों वहां पहुंचे तो देखा ट्रक चालक उसे घसीटते हुए ले जा रहा था। लोगों को देखकर चालक भाग गया। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवाया। इधर पुलिस ने भाग रहे ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440