उत्तराखंड के इस हाइवे पर पहाड़ से गिरा पत्थर, चपेट में आने से ज्वैलर्स व्यापारी की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें


समाचार सच, देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में दर्दनाक हादसे की खबर है। उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे में धरासू बैंड के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। जिसकी चपेट में आने से एक ज्वैलर्स व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की प्राचीन रामलीलाः विभीषण शरणागति, रामेश्वर स्थापना, अंगद-रावण संवाद का कलाकारों ने किया मंचन

जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह विजयपाल पंवार (60) परिजनों के साथ अपनी कार से नौगांव स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान खोलने के लिए जा रहा था। धरासू बैंड के पास यमुनोत्री हाईवे पर वह हाईवे पर आए पत्थर हटाने के लिए कार से उतरा।

इस दौरान पत्थर हटाते हुए पहाड़ी से आया एक पत्थर विजयपाल के सिर पर लगा। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल विजयपाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भिजवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440