चलती कार में अचानक लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जानें

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। वर्तमान में देश में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। जिसका असर आज हरिद्वार में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। चालक की सूझबूझ से कार में सवार यात्रियों की जान बच गई।

घटना शंकराचार्य चौक के पास स्थित आयरिश पुल की है। जहां एक टैक्सी ड्राइवर रेलवे स्टेशन पर सवारियों को छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था, जैसे ही हाईवे से गुजर रही गाड़ी आयरिश पुल के पास पहुंची तभी गाड़ी के बोनट में अचानक आग लग गई। गाड़ी में आग लगता देख ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी। जिसके बाद उसने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. गाड़ी में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर कर आग को बुझाया. कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पहले भी दो दिन पूर्व हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में क्विड गाड़ी में आग लगी थी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440