दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में नन्हे साहित्यकारों का जमावड़ा, हुआ शानदार कवि सम्मेलन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में हर्फनमौला साहित्यिक संस्था के सहयोग से एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस साहित्यिक महोत्सव में हल्द्वानी सहित आसपास के 12 से अधिक विद्यालयों के करीब 70 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। बच्चों ने अपनी-अपनी स्वरचित हिंदी कविताओं का भावपूर्ण और प्रभावशाली पाठ कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।

कवि सम्मेलन के मंच पर नन्हे रचनाकारों की कल्पनाशीलता, संवेदना और साहित्य के प्रति प्रेम स्पष्ट झलक रहा था। बच्चों ने विविध विषयों पर अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को साहित्यिक रंगों से भर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन श्री भूमेश अग्रवाल और उनकी सहधर्मिणी सुश्री रीता अग्रवाल उपस्थित रहे। उनके प्रेरक विचारों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी की प्रधानाचार्या की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और विशेष बना दिया।

यह भी पढ़ें -   ज्योतिष और वैज्ञानिक की नजरिए से भी पैर हिलाना अशुभ माना गया है

कवि सम्मेलन तालियों की गूंज और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करता है, बल्कि हिंदी भाषा, साहित्य और रचनात्मक अभिव्यक्ति के प्रति उनके लगाव को भी मजबूती देता है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440