तेज रफ्तार बाइक पुलिया की रेलिंग से टकराई, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, चंपावत। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चंपावत जिले के टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक पुलिया की रेलिंग से टकरा गई, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, बीते सायं कुछ युवक खटीमा से बूम घूमने जा रहे थे। इसी दौरान चिलियागोल के एसएसबी कैंप के पास पुलिया से उनकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में अशोक (निवासी खटीमा) पुल से नीचे गिर गया, जबकि अश्विन पुत्र स्व. प्रदीप तोमर (निवासी सितारगंज रोड, खटीमा) रेलिंग में फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सड़क पर लाया और ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया। ककराली गेट से 108 एंबुलेंस की मदद से अशोक को अस्पताल पहुंचाया गया।

टनकपुर उप जिला चिकित्सालय के डॉ. मोहम्मद उमर ने बताया कि दोनों युवकों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में अशोक कुमार (निवासी गोटिया) ने दम तोड़ दिया, जबकि अश्विन का इलाज हायर सेंटर में जारी है।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों अमन सिंह महर और अन्य युवकों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440