ज्वैलरी दुकान में कारीगरी का काम करने वाला युवक 13 तोले सोना लेकर फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। ज्वैलरी दुकान में कारीगरी का काम करने वाला एक युवक गहने बनाने के लिए 13 तोला सोना ले गया था लेकिन उसकी नीयत में खोट के चलते वह 13 तोले सोना लेकर फरार हो गया। ज्वैलर ने उसे यह सोना गहने बनाने के लिए दिया था। फरार होने के बाद आरोपी का मोबाइल बंद आ रहा है। पीड़ित ने शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस फरार कारीगर की तलाश में जुट गयी है।
शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि फैज मोहम्मद की धामावाला में ज्वैलरी की दुकान है। उन्होंने तीन जुलाई को दुकान पर गहने बनाने के लिए कारीगर साजिद निवासी पश्चिमी बंगाल को रखा। उसे ट्रायल के तौर पर वह काम ले रहे थे। चार जुलाई को नौकर को 13 तोले सोना गहने बनाने के लिए दिया गया। आरोप है कि सोना लेकर वह गायब हो गया। दुकान मालिक ने उसकी तलाश की। मगर उसका कुछ पता नहीं लग पाया। इसके बाद शहर कोतवाली में तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440